अरवल – पायस मिशन स्कूल प्रांगण में विगत चार दिनों से चल रहे समर कैम्प का समापन किया गया। विगत चार दिनों से चल रहे रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार के खेलों में सम्मिलित हुए सभी छात्र-छात्राओं के विजेताओं को विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का समापन बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के द्वारा किया गया। एक ओर जहाँ बच्चों ने विगत दिनों अपने खेल प्रशिक्षण के दौरान जो कुछ भी सिखा है, उसकी प्रस्तुति के रूप में क्रिकेट खेलकर अपने प्रदर्शन को अपने अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया तो वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चों ने अपनी स्केटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया। समापन समारोह में सभी सम्मिलित छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।
इनलोगों ने कार्यक्रम के दौरान अपने बच्चों के उत्साह को देखकर काफी प्रसन्न दिखें। कार्यक्रम के समापन के समय अपने अनुभव को विद्यालय प्रबंधन के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि अरवल जैसे छोटे से शहर में बच्चों को घुमाने का कहीं कोई जगह नही है, बच्चे भी लगातार जिद करते हैं कि कहीं घुमने के लिए जाए। लेकिन वर्त्तमान समय में अभिभावकों की व्यस्तता के कारण हम बच्चों को कही भी घुमाने के लिए नही लेकर जा पा रहे हैं। इस समय में पायस मिशन ने हमारी विकट समस्या का समाधान कर दिया।
विगत चार दिनों के समर कैम्प से लौटकर बच्चों काफी प्रसन्न रहते थे और विद्यालय में जो कुछ भी एक्टवीटी सिखायी गयी या कराई गयी, उसका सारा वृतांत हमलोगों के सामने काफी उत्साह से वर्णन करते थे। इसके लिए मैं सभी अभिभावकों की तरफ से विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देती हूँ।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट