अरवल – जिले में शिक्षा के क्षेत्र में असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सकरी अरवल एक अपनी अलग पहचान बना रही है इसी विद्यालय के छात्र सोनू कुमार ने आईआईटी एडवांस में सफलता प्राप्त किया है। इस विद्यालय के छात्र-छात्रा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परचम लहराने का कार्य करते आ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी मेंस में भी 12 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने नाम के साथ विद्यालय के नाम को रोशन करने का कार्य किया है।
सोनू कुमार आईआईटी एडवांस के साथ-साथ एनडीए की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त किया है बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का यह विद्यार्थी अपने कच्छ में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है इनके पिता खैरा बाजार में एक छोटे से दुकान चलाते हैं अपने नाम के साथ-साथ शिक्षा के प्रारंभिक दौर से ही अपने माता-पिता को गरवान्वित महसूस करने का कार्य करते आ रहे हैं क्योंकि 2023 के दसवीं के परीक्षा में 96 प्रतिशत मार्क्स लाकर अरवल जिला का टॉपर विद्यार्थी के रूप में इनकी पहचान बनी हुई है।
विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार एवं प्रबंधक संजना कुमारी ने बताएं कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को लेकर 24 घंटे नजर रखी जा रही है यही कारण है कि इस विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं जहां अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य कर रहे हैं यही नहीं विभिन्न पदों पर सेवारत होकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट