बिहार के मुजफ्फरपुर में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर इलाज में देरी से मौत के मामले में अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर सवाल किया कि आखिर बिहार कब बदलेगा? बसपा प्रमुख ने पूछा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म व उसे चाकू से गोद कर मारने तथा फिर पटना अस्पताल में उसके इलाज में देरी से हुई मौत का जिम्मेदार कौन है। यह घटना राज्य की बदहाल कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है जो अति-निन्दनीय एवं चिन्तनीय है। बिहार कब बदलेगा?
नाबालिग बच्ची का रेप और इलाज में लापरवाही से हुई मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार में कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सरकार सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृति को रोका जा सके। सरकार पीड़ित परिवार की हर प्रकार से मदद करे व उसके साथ खड़ी हुई दिखाई दे तो यह बेहतर होगा।
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले की तीखी आलोचना करते हुए अस्पताल और जिम्मेदार लोगों पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्य सचिव और DGP को निर्देश दिया कि मामले की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्पताल अधिकारियों और पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाए। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। आयोग ने तीन दिन के अंदर इस मामले की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। इधर, पुलिस मुख्यालय की ओर से मुजफ्फरपुर पुलिस को जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है।