बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी भाग वाले कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बिहार के उत्तर पश्चिम में कल से ही आंधी बारिश हो रही है जिससे सिवान में एक ही दिन अलग—अलग हिस्सों में 7 लोगों की मौत हो गयी। किसी पर पेड़ तो किसी पर दीवार गिरने से जान चली गयी। वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है और यहां आगे भी और तापमान बढ़ने का अनुमान है।
पटना मौसम विभाग ने आज मंगलवार को उत्तर बिहार के 7 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा, मेंघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले के लिए यह येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों के आसपास के जिले और दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके भागलपुर खगड़िया मुंगेर में भी बादल बने रहने के साथ बूंदा बांदी की संभावना है। जबकि दक्षिण बिहार के मध्य और पश्चिमी इलाके के 14 जिले पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय में भीषण गर्मी पड़ने की बात कही गई है। इन जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ कई जिलों में हीट वेव चलने का पूर्वानुमान है।
बीते दिन कई जिलों के तापमान में वृद्धि रही तो कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा मधुबनी में 60.2 मिलीमीटर, अररिया में 60 एमएम, किशनगंज में 50.8 एमएम, गया में 35 एमएम, खगड़िया में 34.6 एमएम, कटिहार में 32 एमएम, सीतामढ़ी 28.4 एमएम, सुपौल में 28.2, पूर्णिया में 22, भागलपुर में 21.4, नालंदा में 18.4, मधेपुरा में 16.8 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं कल सोमवार की शाम सिवान जिले में आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुईं।