सिवान में बेखौफ अपराधियों ने आज सोमवार की सुबह एक शख्स को बीच सड़क गोली मार दी। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा पुल के समीप की है। हमले में गंभीर रूप से जख्मी शख्स की पहचान धनौती ओपी के बढ़ेया गांव निवासी तैयब हुसैन के पुत्र अमजद अली के रूप में हुई है। उसे तत्काल सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय अमजद अली अपनी बेटी को कोचिंग छोड़ने के बाद बाइक से घटर लौट रहा था। इसी दौरान भादा पुल के समीप उसे हमलावरों ने घेर लिया और दो गोलियां मारी। इससे उस इलाके में हड़कंप मच गया और वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
परिजनों ने घटना के बाबत बताया कि आज सुबह अमजद अली अपनी बेटी को शहर के महादेवा में ट्यूशन छोड़ने गया था। ट्यूशन छोड़कर वह बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी भादा पुल के पास एक बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गोली अमजद के हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद बदमाश ने फायरिंग जारी रखी। जान बचाने के लिए अमजद ने पास के एक घर में शरण ली, जिससे उनकी जान बच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल अमजद को फौरन सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इधर इस वारदात में बाल—बाल बचे जख्मी अमजद अली ने बताया कि मैं अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़कर लौट रहा था। अचानक एक नकाबपोश बाइक सवार ने मुझ पर गोली चला दी। मैंने किसी तरह एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने अमजद के बयान दर्ज कर लिए हैं और बदमाश की पहचान के लिए गहन जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।