अरवल – रामपुर चौरम में आयोजित किसान मजदूर के नेता स्व ब्रमेश्वर मुखिया का श्रद्धांजलि सभा धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र शर्मा एवम् संचालन पिंटू शर्मा के द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बिहार के कई जिला एवम् सुदूर गांवों से मुखिया जी के चाहने वाले लोग उपस्थित होकर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर नमन एवं वंदन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे जन समूह सभा को शानदार एवं जानदार बनाने का काम किया।
सभा में वक्ताओं के द्वारा कहा गया की मुखिया जी व्यक्ति नहीं एक विचार थे जिन्होंने संपूर्ण देश को किसान मजदूर को एकजुट कर उग्रवाद से मुक्त कराने का काम किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र से स्वागत कर सम्मानित किया गया। मौके पर ग्रामीण मिंटू शर्मा ,रंजीत शर्मा ,ब्रजेंद शर्मा भाजपा नेता दीपक शर्मा,भास्कर कुमार, जदयू नेता गोपाल जी, संजय शर्मा, सतेंद्र शर्मा,अविनाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट