पाकिस्तान सीमा से सटे भारत के कई राज्यों में आज शनिवार की शाम फिर से मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। इससे पाकिस्तान आर्मी और वहां की जनता का खौफ के मारे बुरा हाल है। भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों में भगदड़ मच गई है और दुश्मन देश के सैनिक बॉर्डर छोड़कर सीमा से पीछे हट गए हैं। सीमा पर निगरानी कैमरों में पाकिस्तानी रेंजर्स की तस्वीरें कैप्चर हुई हैं, जिसमें पाकिस्तान सेना हथियार लेकर बॉर्डर आउट पोस्ट से पीछे हटते हुए दिख रहे हैं।
इस मॉक ड्रिल को ऑपरेशन शील्ड नाम दिया गया है जिसे लेकर पाकिस्तान में घबराहट दौड़ गई है। इसके तहत भारत के 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आज मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान इमरजेंसी सिचुएशन में बचाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी आर्मी के जनरल का कबूलनामा भी सामने आया है जिसमें उसके ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ शमशाद मिर्जा ने माना है कि पाकिस्तानी सेना बॉर्डर से काफी पीछे हट गई है। मिर्जा ने कहा कि हम करीब-करीब 22 अप्रैल से पहले वाली स्थिति में आ गए हैं और बॉर्डर पर सेना को कम कर रहे हैं। हम काफी हद तक पीछे आए हैं और करीब-करीब यही हमारा अप्रोच है।
ऑपरेशन शील्ड के तहत पहले यह ड्रिल बृहस्पतिवार को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। पाकिस्तान के साथ 10 मई की शाम से लागू संघर्ष विराम के बाद पहली बार आज शाम मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इसके तहत जम्मू—कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के समावर्ती जिलों में देर शाम को ब्लैकआउट भी किया जाएगा। इन राज्यों और केंद्र शासित चंडीगढ़ में शनिवार को होनी वाली मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आग्रह किया कि वे सभी स्थानीय प्रशासन को शामिल करते हुए शनिवार को शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल की योजना बनाएं और इसका आयोजन करें।