मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में बीती रात कुख्यात अजीत राय की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि अजीत वहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके कमरे में गया था। तभी अपराधियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। जानकारी के अनुसार हत्यारों को अजीत के अपनी प्रेमिका के किराए के घर में आने की पहले से जानकारी थी। उन्होंने अजीत राय का पीछा किया और जैसे ही वह अपनी प्रेमिका के कमरे में घुसा, हमलावर आ धमके और उसे गोलियों से भून दिया। मौके पर ही हिस्ट्रीशीटर अजित की मौत हो गई। अजीत राय चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर भी रह चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में हुई वारदात
मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अजीत राय सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौसनगर गुरदह गांव का रहने वाला था। मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में उसकी प्रेमिका ने हाल ही में किराए पर कमरा लिया था। अजीत रात में उसी से मिलने आया था। पुलिस के अनुसार अजीत राय के खिलाफ रुन्नीसैदपुर, मिठनपुरा और झारखंड के कुछ थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। अजीत का एक घर मुजफ्फरपुर के जियालाल चौक के पास है जहां उसका भाई मेडिकल दुकान चलाता है।
एके 47 से रामप्रवेश को इसी तरह मारा था
बताया जाता है कि आज अजीत राय की हत्या ठीक उसी ढंग से की गई जैसे उसने 10 साल पहले 2015 में रामप्रवेश राय को घेर कर AK 47 से छलनी कर किया था। राम प्रवेश भी अजीत की तरह ही अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, और इसी दौरान गाड़ी में उसकी और उसके ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि जैसे ही अजीत गाड़ी से उतर कर प्रेमिका के फ्लैट में गया।,पीछे से हत्यारे भी पहुंच गए। उन्होंने वहां अजीत को सीने और पेट में 5 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।