नवादा : जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने मेसकौर बीडीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है। मामला लोक शिकायत में निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने के कारण समय पर सुनवाई नहीं होने से आवेदक की परेशानी होने वाली परेशानी से जुड़ा है। उक्त मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जुर्माना लगाने की अनुसंशा डीएम से की है। भेजे गये स्पष्टीकरण में कहा गया है कि आपके विरुद्ध लगाये गये आरोप की सुनवाई तिथि 26 मई निर्धारित की गयी थी।
सूचना आपको भेजे जाने के बावजूद आप न तो स्वयं न ही किसी मातहत को भेजा। यहां तक आपने स्पष्टीकरण का कोई जबाब देना या नहीं आने का कारण स्पष्ट किया। ऐसे में आवेदक के साथ लोक निवारण पदाधिकारी को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा। आपके व्यवहार से क्षुब्ध लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जुर्माना लगाने की अनुसंशा की है। आप चौबीस घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई आरम्भ की जाये। स्पष्टीकरण मांगे जाने से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट