जहानाबाद के परस बीघा थाना के तुरकौल गांव में महिला जूनियर इंजीनियर से छेड़खानी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। इस कातिलाना हमले में दो दारोगा समेत कुल छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक महिला दारोगा की हालत बहुत नाजुक बताई जाती है और उसे पटना रेफर किया गया है। अन्य घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद वहां स्थिति को काबू किया जा सका और जख्मी पुलिसवालों को उग्र ग्रामीणों की भीड़ से निकाला जा सका।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 मई को महिला जेई पल्लवी कुमारी ने तुरकौल गांव में नहर परियोजना की जांच के दौरान गड़बड़ियां पाईं थी। जांच के दौरान उसी गांव के एक युवक गौरी शंकर सिंह द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ और मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। महिला जेई ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस इसी मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी करने तुरकौल गांव गई थी। जब पुलिस टीम गांव में छापेमारी कर रही थी, तो आरोपी के परिवार वालों और झारखंड के एक पुलिस जवान नरेंद्र सिंह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच भयंकर झड़प हुई और पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ के बीच आरोपी भागने में भी सफल रहा।
घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर ब्यूटी कुमारी, बबलू सिंह, सिपाही नरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रविशंकर कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं। पुलिस ने झारखंड के पुलिस जवान नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा है कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में पुलिस की छावनी बनी हुई है।