पीएम मोदी आज गुरुवार की शाम को पटना आ रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही विपक्षी राजद ने एक मार्कशीट वाला पोस्टर जारी कर पीएम मोदी, नीतीश समेत एनडीए का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया। इस पोस्टर में आरजेडी ने बिहार में 2005 से 2025 तक चलती आ रही एनडीए की सरकार का मार्कशीट दिया है और उसमें एनडीए को पूरी तरह फेल बताया गया है।पोस्टर लगाने वाले आरजेडी नेता ने कहा कि ये लोग सत्ता का खेल कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता के लिए फेल हैं। केंद्र सरकार के नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मानवीय सूचकांक के मामले में, चिकित्सा, शिक्षा में बिहार फिसड्डी राज्य है।
इस मार्कशीट में राजद की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बिहार को इस हाल में पहुंचाने में कहीं ना कहीं राज्य और केंद्र दोनों की भूमिका है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की डबल ईंजन सरकार बिहार में किस तरह से काम कर रही है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इस मार्कशीट वाले पोस्टर में पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर भी दी गई है। पोस्टर की हेडिंग में लिखा है-‘हमारा कुर्सी का खेल है, हर विषय में फेल हैं’। पोस्टर में इस वाक्य के ठीक नीचे 2005 से 2025 लिखा हुआ है।
इस मार्कशीट वाले पोस्टर में एक-एक करके विभिन्न विषयों जैसे नौकरी, रोजगार, स्वास्थ्य, अपराध, पलायन, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, निवेश, गुड गवर्नेंस आदि की लिस्ट दी गई है। इसके बाद इन सभी विषयों के आगे नंबर वाली जगह पर फेल (Fail) लिखा है। इस मार्कशीट में एनडीए सरकार को इन सभी मामलों में पूरी तरह फेर बताते हुए तीखा हमला किया गया है। इसपर जदयू और भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि इनलोगों की आंखों पर लालू—राबड़ी राज के कलंक का ऐसा पर्दा चढ़ा हुआ है कि बिहार की चमचमाती सड़कें दिखाई नहीं दे रही हैं। इन्हें बिहार के शिक्षा व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही। इन लोगों को पति—पत्नी के शासनकाल की वह सड़कें नहीं याद आ रहीं, जिनमें सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे थे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता तय करेगी। वहीं जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि RJD के लोग खुद का मजाक उड़ाते हैं। फेल शब्द का इस्तेमाल करके लगता है तेजस्वी जी को चिढ़ाया जा रहा है। तेजस्वी यादव पढ़ाई में फेल, क्रिकेट में फेल, राजनीति में फेल, समाज में फेल, परिवार में बैलेंस बनाने में फेल हो चुके हैं। ये लालू यादव और राबड़ी जी का जो शासनकाल रहा है, उसे ही आगे बढ़ा रहे हैं।