पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दो दिवसीय बिहार दौरे पर राजधानी पटना आ रहे हैं। पीएम मोदी पटना में 50 हजार करोड़ की 16 से अधिक विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे। वहीँ, पांच महीने में पीएम मोदी की यह चौथी बिहार यात्रा है। इसको लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी का सीएम नीतीश के प्रति विश्वास का संकेत दर्शाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार रोजगार और तेज विकास की पक्की गारंटी देती है।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार की राजधानी पटना और विक्रमगंज आ रहे हैं, जनता में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी “आपरेशन सिंदूर” के बाद पहली बार 50 हजार करोड़ की 16 से अधिक विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यस करने पटना और विक्रमगंज आ रहे हैं। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और नेतृत्व के प्रति उनके विश्वास का संकेत है। डबल इंजन सरकार बिहार के तेज विकास की पक्की गारंटी है।
वहीँ, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास और उनकी प्रशासनिक क्षमता के कारण केंद्र सरकार ने बिहार के 20 जिलों में सड़क-पुल की 367.94 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में 103 नये पुल और 5 नयी ग्रामीण सड़कें बनेंगी। औरंगाबाद जिले के नबीनगर में 29947.91 करोड़ की लागत के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे, उससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी। यह एनटीपीसी का देश में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन संयंत्र होगा।