पटना : तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्शन लेते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट लिखकर अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। हालांकि तेज प्रताप यादव के पार्टी से निष्कासन का अधिकृत पत्र जारी नहीं हुआ है। तेजप्रताप यादव के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीँ, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का भी रिएक्शन आया है।
अनुष्का और तेजप्रताप को लेकर हो रहे विवाद पर अनुष्का के बड़े भाई आकाश यादव ने कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका ज भी फैसला होगा उसमें मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा। वहीँ, आकाश ने अनुष्का और तेजप्रताप की शादी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए निजी मामला बताय है। तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर आकाश ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है।
दरअसल, तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप का फोटो डाल दिया था जिसके बाद वो तेजी से वायरल होने लगा था। उसके बाद लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। हालांकि, तेजप्रताप को पार्टी से निकालने का अधिकारीक बयान नहीं आया है।