पटना : मौलाना मजहरुल हक़ अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय के न्यूज़लेटर “हमलोग” के पहले अंक का लोकार्पण माननीय कुलपति डॉ मोहम्मद आलमगीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, वित्तीय सलाहकार एस के सिन्हा, संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ मो फ़ैज़ानुद्दीन, पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डॉ निखिल आनंद गिरि, फ़ारसी विभाग के प्रभारी डॉ मो जमशेद आलम व छात्र भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय की तारीख में न्यूजलेटर का निकालना ऐतिहासिक उपलब्धि की तरह है। इसका नाम “हमलोग” संविधान की प्रस्तावना से लिया गया है और यह भारत के पहले टीवी धारावाहिक का नाम भी रहा है। उम्मीद है कि इससे सभी विभाग आपस में जुड़े रहेंगे और संवाद स्थापित होता रहेगा। कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से नैक (NAAC) के लिए आवेदन करने में बल मिलेगा और पत्रकारिता के छात्र संपादन की बारीकियां भी सीख पाएंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ निखिल आनंद गिरि ने बताया कि इस न्यूज़लेटर को छात्रों की संपादकीय टीम द्वारा निकाला गया है जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। चार पन्नों के इस रंगीन प्रकाशन में अधिकारियों के संदेश, विश्वविद्यालय की गतिविधियों के अलावा कविताएं, आलेख वगैरह भी प्रकाशित किए गए हैं। इस पत्रिका के प्रकाशन के अलावा मीडिया विभाग द्वारा भविष्य में कई और प्रैक्टिकल गतिविधियां भी निर्धारित हैं जिससे छात्रों का बेहतर विकास हो सकेगा। विश्वविद्यालय का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां सभी वीडियो छात्र ही अपलोड करते हैं। विश्वविद्यालय के सभी आठ विषयों में जल्द ही नामांकन शुरू वाले हैं।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट