अरवल – नगर परिषद कार्यालय अरवल के सभागार में मुख्य पार्षद साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए मुख्य पार्षद साधना कुमारी ने कहा कि नगर के जो भी लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के शर्तों के अंतर्गत लाभ नहीं लिए हैं उन्हें किसी भी साइबर कैफे से आवेदन कराकर कार्यालय नगर परिषद अरवल में जमा करें।
जमा करने के उपरांत कार्यालय के द्वारा प्रतिनियुक्ति अधिकारी के द्वारा स्थल का भौतिक जांच किया जाएगा जांचों उपरांत सही पाए जाने पर उनके आवेदन को स्वीकृति हेतु नगर विकास आवास विभाग पटना भेज दिया जाएगा। साधना कुमारी ने बतायी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर नगर के कई हिस्सों में आम गरीबों से बिचौलियों के द्वारा पैसा मांगने की कई शिकायत प्राप्त हो चुकी है इसलिए मैं समस्त नगर वासियों से अपील करती हूं कि ऐसे बिचौलियों से सावधान रहें।
नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों पर चर्चा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि ई ई एस एल के द्वारा जो एकरनामा की गई थी उनका समय सीमा समाप्त हो चुका है। बहुत ही जल्द लगभग एक सप्ताह के अंदर स्ट्रीट लाइटों की मर्मती हेतु टेंडर किया जाएगा। साथ में नगर के वैसे सभी स्थलों पर जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है उन्हें एक सर्वे के माध्यम से चयनित कर नई लाइट क्रय करते हुए लाइट लगाई जाएगी। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव, लोक स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, नगर मिशन प्रबंधक सौरव कुमार सशक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार एवं समस्त वार्ड पार्षद गण एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट