नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है। मृतक की पहचान रविंद्र रविदास का पुत्र दीपू कुमार (20) के रूप में हुई है जबकि जख्मी चंदन कुमार बताया गया है।
बताया जाता है कि मृतक गांव से करीब 200 मीटर दूर बालीवाल खेलने जा रहा था। इस क्रम में सामने से आ रही बाईक से जोरदार टक्कर हो गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
भईया जी की रिपोर्ट