नवादा : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार संगत परिसर में 05 से 12 जून तक किया जायेगा।आयोजक संगत के महंत नेपाल बक्श दास होंगे। उन्होंने बताया कि पूजा-पाठ, उपवास और धार्मिक अनुष्ठान का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि धार्मिक अनुष्ठान करते समय देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में चल रही कई तरह की बाधाएं खत्म हो जाती हैं।
इस महायज्ञ का अनुष्ठान समस्त मानवता के कल्याण, विश्व शांति, राष्ट्र हित और सनातन धर्म के संरक्षण व अखंड भारत की विजय के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि जहां शतचंडी पाठ होता है, वहां स्वतः ही समस्त संकटों का नाश होता है। यज्ञ का शुभारंभ काशी, प्रयागराज, हरिद्वार आदि के वैदिक विद्वानों के द्वारा पूजन, अरणी मंथन व हवन यज्ञ प्रारंभ करके किया जायेगा। शतचंडी यज्ञ के दौरान रासलीला व प्रवचन का विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
भईया जी की रिपोर्ट