प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा से ठीक पहले बिहार के नेपाल बॉर्डर पर रक्सौल, मधुबनी और पूर्णिया में देर रात आकाश में ड्रोन जैसी चीजें मंडराने से हड़कंप मच गया है। मधुबनी में नेपाल सीमा पर बीती देर रात दर्जनों ड्रोन जैसी चीजें देखी गईं, जो नेपाल से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर थोड़ी देर चक्कर लगाकर वापस चली गईं। रक्सौल और पूर्णिया में भी 15—20 की संख्या में ड्रोन जैसी चीज 3-4 मिनट तक आसमान में मंडराती रही। ड्रोन देखे जाने के बाद बिहार में समूची इंडो नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। SSB और प्रशासन मामले की जांच में जुटी है, जबकि इस मामले से केंद्रीय एजेंसियों को भी अवगत कराया गया है।
रक्सौल, मधुबनी, पूर्णिया में देखे गए ड्रोन
मधुबनी में भारत-नेपाल की 165 किलोमीटर लंबी सीमा पर ड्रोन देखे गए। लोगों का कहना है कि ये ड्रोन मधुबनी हवाई अड्डे से लेकर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन तक मंडराते हुए देखे गए। आसमान में दर्जनों चमकीली वस्तुओं को देखकर लोगों में दहशत फैल गया। एसएसबी (SSB) जवानों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सीमा पर गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है। दरअसल, नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। ड्रोन उत्तर से पूर्व की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर तुरंत पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए। ड्रोन देखे जाने की ऐसी ही घटनाएं 48वें बीएन एसएसबी जयनगर के एओआर में भी रिपोर्ट की गईं हैं।
इस मामले की जानकारी दिल्ली एयर फोर्स मुख्यालय के साथ -साथ वायु सेना दरभंगा के अधिकारियों को भी दे दी गयी है। मधुबनी और रक्सौल के अलावा पूर्णिया में भी बीती रात ड्रोन जैसी चीजें उड़ती दिखी। पूर्णिया में भी एयरफोर्स का स्टेशन है। पूर्णिया में रात करीब 8 से 9 के बीच ड्रोन जैसी कुछ चीज देखी गई। कुछ लोगों ने अपने कैमरे में भी इसे रिकॉर्ड किया है। लोगों का कहना है कि करीब 10 से 15 की संख्या में आकाश में ड्रोन जैसा कुछ चीज देखा गया जो पूर्णिया से लेकर मधुबनी और रक्सौल तक देखा गया है। जब इस संबंध में नेपाल के जवानों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। विदित हो कि प्रधान मंत्री मोदी 29—30 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। ऐसे में उनके दौरे से ठीक पहले भारत नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी जाना एक गंभीर विषय है।