नवादा : रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार की टीम ने कुख्यात इनामी हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि 25 अगस्त 2020 को अकबरपुर थाना क्षेत्र के धंधारी बिगहा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
मामले का तीसरा आरोपी अविनाश कुमार गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। 27 जनवरी 2024 को न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की-जब्ती की गई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 24 मई 2025 को तकनीकी मदद और एसटीएफ के सहयोग से अविनाश कुमार को रजौली बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अविनाश कुमार नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गंगटा गांव का रहने वाला है।
भईया जी की रिपोर्ट