नवादा : नारदीगंज प्रखंड के पंडपा गांव में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा ने महादलित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से जमीन पर बैठकर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महादलित परिवारों को जबरन कोई हटा नहीं सकता। कानून व जिला प्रशासन अपना अपना काम अच्छे से कर रहा है।
भूमि दस्तावेज के आधार पर उचित निर्णय लिया जायेगा। अगर सही मायने में भूमि की बंदोबस्ती महादलितों के नाम है तो उन्हें प्रशासन न केवल कब्जा दिलायेगा बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर जल्द सच्चाई सामने लाने का निर्देश दिया। घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि जब भूमि उनकी थी तब कानून को अपने हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं थी।
प्रशासन के सहयोग से मामले का समाधान निकालना चाहिए था न कि कानून को अपने हाथ में लेकर सरकार को बदनाम करना चाहिए था। उन्होंने महादलितों से संयम से काम लेने व प्रशासन पर भरोसा कायम रखने की नसीहत देते हुए कहा किसी के बहकावे में आने के बजाय संयम व धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट