गोपालगंज के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, उनके बाहुबली भाई सतीश पांडेय समेत तीन लोगों के विरुद्ध जमीन का फर्जी कागज बनाकर दखल कब्जा करने के प्रयास को लेकर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस खबर से सियासी महकमे में हड़कंप मच गया। मामला कुचायकोट के बेलवा स्थित करीब 17 एकड़ जमीन का है। जिसपर बाहुबली और जदयू के दबंग विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके बड़े भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय और भू माफिया भोला पांडेय उर्फ मुनेश्वर पांडेय पर फर्जी कागजात के बल पर कब्जा करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इसी मामले में अब कुचायकोट थाना में कुचायकोट के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय, भाई सतीश पाण्डेय और भोला पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जमीन पर अवैध रूप से कब्जा का प्रयास
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सेमराव गांव निवासी जितेंद्र कुमार राय ने कुचायकोट थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव निवासी कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पांडेय और सीवान जिले के कदम मोड़ बलेथा बाजार निवासी भोला पांडेय ने फर्जी एवं जाली दस्तावेज तैयार कर मुजफ्फरपुर निवासी किरण सिन्हा की कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया। दिए गए आवेदन में किरण सिन्हा के जमीन की देख रेख करनेवाले करिंदा जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि ग्राम बेलवा में खाता नंबर 38 ,खेसरा नंबर 513 जिसका रकबा 16 एकड़ 93 डिसमिल है। उक्त जमीन पर उनके द्वारा खेती-बाड़ी कराई जाती है। यह जमीन वर्ष 1973/74 से भू हदबंदी बाद में सम्मिलित था। जिसे समाहर्ता ने इसे 1985 में भू हदबंदी की कार्रवाई से मुक्त कर दिया था।
इसके बाद से इस जमीन का मालगुजारी किरण सिन्हा के नाम से है। जिसका अब तक का रसीद और सभी कागजात उनके पास है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी जमीन पर किरण सिन्हा के पति विमल सिन्हा की मौत का फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी ओर से बैनामा करने का कागजात बनाया गया है। जबकि किरण सिन्हा के पति विमल सिन्हा अभी तक जिंदा है। और उनके द्वारा ऐसे कोई दस्तावेज नहीं सौंपे गए हैं। पीड़ित ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष चार अगस्त को जब वह अपने खेत की जोताई कर रहे थे तब चार-पांच लोगों ने हरवे हथियार के साथ पहुंचकर उन्हें धमकाते हुए खेती-बाड़ी से करने से रोकने का प्रयास किया। पीड़ित के आवेदन पर कुचायकोट थाने में कांड संख्या 208 /25 दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।