सारण : बिहार की सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने खुद इसकी जानकारी दी है। सारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में महिला थाना द्वारा टीम गठित कर के यह कार्रवाई की गई है। मुक्त कराये गए नाबालिगों में पश्चिम बंगाल से 8, ओडिशा से 4, झारखंड से 2, दिल्ली से 2 और बिहार से 1 शामिल है।
जानकारी के अनुसार, सारण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में महिला थाना द्वारा टीम गठित कर के सारण जिले के मशरक, पानापुर और इसुआपुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा स्थल की विधिवत घेराबंदी कर के पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में डांस करवाये जाने वाली 17 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। इसमें पश्चिम बंगाल से 8, ओडिशा से 4, झारखंड से 2, दिल्ली से 2 और बिहार से 1 नाबालिग शामिल है।
मालूम हो कि मई 2024 से अबतक सारण जिले से कुल 162 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। और साथ ही 21 मामले को दर्ज कर के 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। छापेमारी के संबंध में सारण SSP डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि इस छापेमारी में थानाध्यक्ष महिला थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी के साथ आस पास के थानाध्यक्षों के साथ कई एनजीओ के सदस्य नहीं शामिल रहे।