नवादा : नगर में शुक्रवार की देर शाम में एक घंटे की बारिश ने स्वास्थ्य व्यवस्था की कमियां उजागर कर दी। सदर अस्पताल के मुख्य मार्ग से लेकर परिसर स्थित दवा काउंटर तक जलजमाव हो गया है। सदर अस्पताल में जल जमाव से मरीज- परिजन से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जल जमाव से समाहरणालय, अतिथि गृह, सदर एसडीओ कार्यालय, नप कार्यकर्ता, जिप कार्यालय भी अछूता नहीं रहा।
और तो और विजय बाजार, प्रजातंत्र चौक, मेन रोड में जल जमाव से यात्रियों से लेकर वाहनों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह हाल तब है जब नगर के विकास के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाये जा रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जलजमाव से निजात दिलाने की चिंता नहीं है। बरसात की पहली झांकी में यह हाल है तो शेष बरसात में क्या होगा? यह सोचकर नगरवासियों को चिंता सताने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट