अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 25 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, कब्जा, जमाबंदी, बंटबारा, मुआवजा, राशन, लाभ योजना, सोलर लाईट, लॉन, वासगीत पर्चा, भू समाधान, पंचायती राज विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण केन्द्र, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। किंजर थाना स्थित ग्राम हेलालपुर निवासी चिन्ता देवी द्वारा बताया गया कि मैं अपने ही गाँव में 12.5 डीसमल जमीन खरीद की गई थी, जिसका रसीद भी कट रहा है तथा हमारे गाँव के युगेश्वर पासवान द्वारा मेरे ही जमीन का गलत तरीके से रसीद कटा रहा है।
उक्त जमीन का काबिज करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता, अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह चौकी निवासी रूबी देवी एवं रेखा देवी द्वारा बताया गया कि मैं अनुसूचित जाति के सदस्य हूँ तथा कई वर्षों से झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रही हूँ। अपना घर नहीं रहने के कारण काफी दिक्कत हो रही है। राज्य सरकार द्वारा भूमिहिनों को दी जाने वाली 05 डिसमल जमीन की जरूरत है। राज्य सरकार द्वारा भूमिहिनों की मिलने वाली भूमि की वास पर्चा उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। करपी थाना स्थित ग्राम कोहड़उल निवासी रमेश प्रसाद द्वारा बताया गया कि रोहाई पंचायत के वार्ड नं.0 12 में कुल 10 सोलर लाईट लगाया जाना था, जिसमें से अबतक 03 लाईट का निर्माण कराया गया है। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण में वाद दायर की गई थी, जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी को लगवाने हेतु निदेशित किया गया था पर अबतक लाईट नहीं लगाया गया है, शेष लाईट लगवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को जाँच कर नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट