नवादा : उग्रवाद प्रभावित रोह बाजार में “बॉयकॉट इजराइल प्रोडक्ट्स” के पोस्टर लगाए जाने से हलचल मच गई है। इजराइली उत्पादों का वहिष्कार करने के पोस्टर चस्पा करने के बहाने अराजकतत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। पोस्टर अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य वाले इलाके रोह थाना क्षेत्र के अंदर बाजार में स्थित एक मकान के दीवार पर चस्पा किया गया है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया।
पोस्टर में इजराइली उत्पादों के बहिष्कार का जिक्र है। मकान के दीवार पर चस्पा पोस्टर में लोगों से इजराइल के प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने की गुजारिश की गई है । इस पोस्टर में उन सामानों की भी लिस्ट दी गई है साथ ही इजराइली उत्पादों के उपयोग से दूर रहने की गुजारिश की गई है। स्थानिय लोगों के मुताबिक किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि इन्हें किसने और कब लगाया।
पोस्टर में क्या लिखा है ?
आप सभी भाई लोग से गुजारिश है कि ये जो आपके सामने तस्वीर दिख रहा है ये इजराइल का प्रोडक्ट्स है आप इसका उपयोग न करें। लोगों की नजर जब इस पोस्टर पर पड़ी तो लोग दंग रह गए।
भईया जी की रिपोर्ट