नवादा : सिरदला में शराब माफियाओं की परत दर परत कलई खुलने लगी है। कभी थाना में शराब माफियाओं ने जो चाहा जैसे चाहा वैसा किया अब पुलिस वैसे लोगों को बेनकाब करने पर तुली है। आश्चर्य तो यह कि वैसे लोगों की कलई व थाना से सांठगांठ की फोटोयुक्त खबरें प्रकाशित की जा रही थी तब वहां के एक पत्रकार न केवल वैसे लोगों को महिमा मंडित कर रहे थे बल्कि खबरें चलाने वाले को ही तथाकथित पत्रकार की संज्ञा दे रहे थे। शायद उन्हें तब पता नहीं था कि निजाम बदलते देर नहीं लगती। किसी ने कहा भी है कि घोड़े की अगाड़ी व पिछाड़ी दोनों खराब होती है। अब जब कार्रवाई हो रही है, नक्सली पकड़े जा रहे हैं तब उनकी घिग्घी बंध गयी है। शायद उन्हें पच नहीं रहा है।
खैर! ज्यादा कुछ कहना अच्छा नहीं। चलिये अब आते हैं मूल खबरों पर। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से आगे बंगला पर एक बार फिर शराब माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। अवैध शराब की तस्करी करने वालों ने एक युवक को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में कराया गया जहां युवक के सर पर व पीठ हाथ व कान से ब्लड और काफी चोट देखा गया। हालात को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया । घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के जीतन यादव के 20 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में की गई। गांव के कुछ युवक और गांव के लोग थाना पहुंच शराब माफियाओं की करतूतें बयां की।
जख्मी युवक ने बताया कि घर से बाहर ट्रक चलाने का काम करते है। सुबह बंगला पर गए हुए थे जानकारी मिली कि करीब 10 से 11 बजे सिरदला पुलिस ने जंगल से शराब पकड़ा था। शक के आधार पर शराब कारोबारीयों के द्वारा वहां से हमें उठा ले गया और शराब पकड़वाने का आरोप लगा कर हमारे साथ 7 से 8 लोगों ने काफी मारपीट किया । हल्ला हंगामा के बाद बगल के ग्रामीण पहुंचे तब हमारी जान बची। सूचना पर सिरदला पुलिस के साथ 112 पुलिस टीम पहुंची तथा सिरदला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व थानाध्यक्ष का शागिर्द हेमज़ाभारत गांव के शराब माफिया,बालू माफिया अरविंद कुमार उर्फ मोहन के द्वारा काफी दिनों से शराब का कारोबार किया जा रहा था और झारखंड क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब लाकर जंगल के पचवहीनी देवी स्थान के पास जमा किया था। जमा शराब की सूचना सिरदला पुलिस को लग गई। सिरदला पुलिस के द्वारा टीम गठित कर पचवहिनी जंगल के निकले और काफी खोज बिन के बाद चार तेल के गैलन से भरा हुआ महुआ शराब जब्त कर अपने साथ ले गई। शराब जब्ती के बाद शराब कारोबारीयों ने विपिन कुमार की जम कर धुनाई कर दी जिस में विपिन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चार गैलन शराब जप्त कर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की।
हाजीपुर गांव के जख्मी बिपिन कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। बात इतने पर समाप्त नहीं हुई। अब शराब माफियाओं की हालत:- गीदड़ की मौत जब आती है तब शहर की ओर भागता है वाली स्थिति हो गयी है। मोबाइल पर प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर और बुरे परिणाम की धमकी दी जा रही है। धमकी का आडियो वायरल हो रहा है। सूचना थानाध्यक्ष को उपलब्ध करा दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट