नवादा : नवादा-जमुई पथ पर शनिवार/रविवार की रात कोनियापर के समीप सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जख्मियों को इलाज के लिए बीम्स रेफर किया गया है। सभी मृतक और जख्मी जिले के नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव के निवासी बताए गए हैं।
मृतकों में पूर्व उप मुखिया पंकज चंद्रवंशी,नथ्थू चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी बताए गए हैं। जबकि दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र की शादी थी। रुपौ थाना अंतर्गत धनवां गांव बारात गई थी। देर रात को वापसी के क्रम में क़ादिरगंज थाना इलाके के कोनिया मोड़ के समीप उनकी ऑल्टो गाड़ी की टक्कर अज्ञात ट्रक से हो गई। रात्रि डेढ़ बजे करीब घटना हुई। जिसमें 3 की मौत हो गई।
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जनसुराज के प्रवक्ता मसीहउद्दीन ने कहा कि स्व.पंकज और जख़्मी दुर्गा मेरे अनुज जैसे रहे हैं। सभी मृतकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने तमाम शुभ चिंतकों से घायलों के ईलाज में सहायता करने का अनुरोध किया है।
भईया जी की रिपोर्ट