-हजारों लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि, नमः हुई आंखें
नवादा : देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाला नवादा का वीर सपूत मनीष कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार कै सुबह जिला मुख्यालय पहुंचा जहाँ एक झलक पाने के लिए हजारों जनता उमड़ पड़ी। जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ सदर विधायक विभा देवी ने पुलिस लाइन पहुंचकर शहादत को नमन किया और शहीद रथ के साथ चल रहे विशाल काफिले का हिस्सा बनी।
उन्होंने मनीष के पैतृक गाँव पाण्डेय गंगौट पहुंचकर तिरंगे में लिपटे मनीष के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और डबडबाई आँखों से श्रद्धांजलि दी। शहीद की आखिरी विदाई में उमड़ते जनसैलाब और उसमें देशभक्ति के जज्बे को देखकर उन्होंने कहा कि वीर जवानों के हाथ में देश कल भी सुरक्षित था, आज भी है और कल भी रहेगा। विभिन्न दलों की सत्ता का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन मनीष जैसे बहादुर जवानों के इरादे हमेशा बुलन्दियों पर रहेंगे।
उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से मांग की है कि मनीष के सर्वोच्च बलिदान के लिए सर्वोच्च सम्मान के साथ उनके आश्रितों पर अभाव का साया भी नहीं पड़ने दें। विधायक के काफिले में नवादा एमएलसी अशोक यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता और अतिपिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता अमित चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र यादव, देवनंदन यादव उर्फ़ घुटर यादव, अजय मुखिया, मदन कुमार इत्यादि शामिल थे। शव के पैतृक गांव पांडेय गंगौट पहुंचते ही मनीष का बलिदान नहीं भूलेगा हिन्दुस्तान, पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। सलामी गारद के शोक धुन व सलामी के साथ मुखाग्नि का रस्म संपन्न होते ही अग्नि के हवाले किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट