निर्दोष लोगों पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने मिशन सिंदूर चलाकर कई पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं, विश्वभर में नारी शक्ति का परिचय देते हुए इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस मिशन को लीड किया। इस सफल मिशन की तारीफ भारत के साथ ही विश्व में हो रही है। हालांकि, भारत में कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर भाजपा नेता का विवादित बयान खूब चर्चा में है। लेकिन, अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्होंने अलग से अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर के माफी मांगी है।
कोर्ट के आदेश पर हुआ प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मीडिया के सामने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए उनकी बहन को भेजा है।” जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर पूरे देश में मंत्री शाह का विरोध होने लगा। मामला यहां तक बढ़ गया कि हाई कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को आदेश देते हुए मंत्री विजय शाह पर प्रथमिकी दर्ज करने को कहा। तब, मंत्री शाह के खिलाफ़ बीएनएस की धारा 152, 196 (1) (b) और 197 (1) (c) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
दुबारा वीडियो जारी कर मांगी माफी
उसके बाद मंत्री शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से माफ़ी मांगी। उन्होंने वीडियो में कहा कि “मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूँ, बल्कि माफ़ी चाहता हूँ… सोफिया कुरैशी हमारी सगी बहन से भी ऊपर सम्मानित हैं। मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि मैं उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूँ, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए, जिसके कारण आज मैं खुद शर्मिंदा हूँ और पूरे समाज से और समुदाय से माफ़ी माँगता हूँ।
सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट