हाजीपुर-पटना को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 30 के पास पश्चिमी लेन में आज गुरुवार को एक अनियंत्रित कार ने महुआ विधायक डॉक्टर मुकेश रौशन की गाड़ी को जोर से टक्कर मार दी। इस टक्कर में विधायक मुकेश रौशन घायल हो गए। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आनन—फानन में घायल विधायक को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विधायक को पीठ में काफी चोट लगी है लेकिन उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। विधायक ने बताया कि गांधी सेतु पुल पर एक स्विफ्ट कार ने उनकी गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हाजीपुर जाने के दौरान गांधी सेतु पर हादसा
मिली जानकारी के अनुसार राजद विधायक मुकेश रौशन आज गुरुवार को दिन में पटना से हाजीपुर आ रहे थे। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 30 के पास पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण उनकी गाड़ी पीछे से काफी टूट गई। विधायक भी अपने वाहन में पीछे ही बैठे थे इसलिए उन्हें काफी चोट लगी और वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में विधायक समर्थकों का जमावड़ा लग गया। लोग अपने नेता का हाल जानने को बेताब थे।
हादसे के बाद तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मुकेश रौशनन ने बताया कि वे पटना से हाजीपुर आ रहे थे तभी गाड़ी को टक्कर लगी जिससे वे घायल हो गए। विधायक ने इस हादसे के बाद पुलिस से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गंगा ब्रिज थाना के अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ड्राइवर को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।