जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज गुरुवार को सुरक्षा बलों ने एक भीषण मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी हैं। दरअसल सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय 14 आतंकियों की एक हिटलिस्ट बनाई है जिसमें से पिछले 48 घंटों के अंदर कुल 6 आतंकियों का सफाया हो चुका है।इससे पहले कल लश्कर के मॉड्यूल के आतंकवादियों को ढेर किया गया था और 3 आतंकी मारे गए थे। जबकि आज जैश ए मोहम्मद मॉड्यूल के 3 आतंकी मारे गए। 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में इन सभी के नाम शामिल थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार इलाके में तलाशी का अभियान अब भी जारी है। कल जो लश्कर के तीन आतंकी शोपियां में मारे गए थे उनमें खूंखार आतंकी शाहिद कुताय भी था जिसकी लंबे समय से सुरक्षा बलों को तलाश थी। उसने अप्रैल 2024 में दानिश रिजॉर्ट पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में दो जर्मन टूरिस्ट बुरी तरह जख्मी हुए थे। वह पिछले साल मई में शोपियां के हीरपोरा में भाजपा सरपंच और फिर राज्य से बाहर के मजदूरों की हत्या में भी शामिल था।
इससे पहले सेना की 15वीं कोर ने एक्स पर कहा, “15 मई, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ द्वारा नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलवामा जिले के अवंतीपोरा सब-डिवीजन के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी के लिए त्राल तहसील के नादेर गांव को घेर लिया था।