नवादा : जिले में लगातार तापमान में वृद्धि व लू को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। इससे संबंधित आदेश निर्गत किए गए हैं। निर्गत निर्देश के आलोक में अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है।
समाहर्ता द्वारा जारी आदेश में विद्यालय का संचालन 12.30 दोपहर के बजाय 11.30 तक करने का आदेश निर्गत किया है। वैसे आदेश आगामी 20 मई तक के लिए है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। उक्त आदेश सरकारी व निजी दोनों विद्यालयों पर लागू होगा। आदेश की प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है।
भईया जी की रिपोर्ट