बिहार के लिए यह चुनावी साल है और सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी हैं। सभी दलों के उम्मीदवार अपने-अपने तरीके से दावे कर रहे हैं। इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताकर बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। अभी कल ही दिवंगत सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि मनाई गई थी। इसी दौरान उन्होंने खुलकर अपने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जाहिर कर दी। इसके बाद ही बिहार के राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई। सुशील मोदी का पिछले साल 13 मई को निधन हो गया था।
बिहार में इस वर्ष नवंबर—दिसंबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में सुशील मोदी की सीट से किसे उतारा जाएगा, इसपर मंथन चल ही रहा था कि जेसी जॉर्ज के इस ऐलान से सभी हैरान रह गए। हालांकि भाजपा का एक धड़ा सुशील मोदी के ही परिवार से किसी एक सदस्य को मैदान में उतरने का पक्षधर है। ऐसे में जेसी जॉर्ज के लिए रास्ता एकदम क्लियर है। सूत्र बताते हैं कि सुशील मोदी की पत्नी को ही मैदान में उतारा जा सकता है। जेसी जॉर्ज का भी कहना है कि मैं चुनाव लड़ सकती हूं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के अंदर इस पर अंतिम फैसला बिहार बीजेपी को करना है।
बता दे कि दिवंगत सुशील मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज कॉलेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं और वह अब रिटायर कर चुकी है। राजनीति में उनकी दिलचस्पी भी है। सुशील मोदी के साथ बिताए पलों और इस दौरान उन्हें प्राप्त हुए अनुभवों को साझा करते हुए जेसी जॉर्ज मोदी ने कहा कि सुशील मोदी मुझे टाइम नहीं देते थे। मैं शादी करके मुंबई से आई थी। लेकिन वे तमाम राजनीतिक हालातों पर मुझसे चर्चा किया करते थे और विभिन्न मुद्दों पर मेरे विचार भी जाना करते थे। राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार राकेश प्रवीर ने कहा कि सुशील मोदी बिहार भाजपा के बड़े नेता थे। भाजपा के अंदर परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने की परंपरा रही है। अगर पार्टी दिवंगत सुशील मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज को विधानसभा चुनावों में उतारती है तो इससे पार्टी को फायदा होगा।