बिहार के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भारत-पाकिस्तान मे चल रहे तनाव और हमलों के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध सीधे तौर पर अंतिम युद्ध होना चाहिए। ताकि, दोनों देशों के बीच वर्षो से चली आ रही युद्ध खत्म किया जा सके। चाहे युद्ध 10 दिन चले या 15 दिन। पर पाकिस्तान को सबक सिखा कर ही मानना चाहिए।
वहीं, उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आम नागरिक मंदिरों, तीर्थस्थलों पर अपनी छुट्टियां मनाने जाते हैं, और उन पर इस तरह कायराना हमला बिल्कुल बर्दास्त नहीं। भारत के लोग चाहते हैं कि इसका बदला लिया जाए। उन्होंने कहा भारत आतंकवाद के ठिकाने पर हमला कर रहा है। हम तो समाज में अशांती फैलाने वाले आतंकवाद से लड़ रहे हैं।
मांझी ने कहा कि अगर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मे पाकिस्तान बार-बार आता है तो हमें इसका मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहाँ भारत का पक्ष-विपक्ष एक साथ है, हर भारतीय साथ है यहाँ तक की भारत का बच्चा-बच्चा साथ है। अगर पाकिस्तान नहीं मानेगा तो इस झगड़े को अंतिम रूप देना ही होगा। साथ ही भारतीय सेना की धन्यवाद करते हुए अपने बात को समाप्त किए।