शेखपुरा : बिहार की शेखपुरा पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में इनामी कुख्यात टॉप-टेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके खिलाफ शेखपुरा और बरबीघा में दर्जनों लूट एवं अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को भी कई सालों से इसकी तलाश थी। इसको पकड़ने और पकड़वाने वालों के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सम्मिलित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर आरोपी को बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी सोनू राउत के 22 वर्षीय पुत्र राज कुमार उर्फ धनराज कुमार है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी ने बरबीघा और शेखपुरा में कई आपराधिक घटानाओं को अंजाम तक पहुंचाया था। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बरबीघा थानाक्षेत्र के बेलाव गांव निवासी राकेश कुमार ने लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि पिछले साल 2 फरवरी की रात में लगभग 11:30 बजे पत्नी की साथ वो कमरे में सोऐ हुए थे। तभी तीन की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए घर में रखे सोने के जेवरात को लूटकर फरार हो गया था। इस दौरान उन्ही पत्नी के साथ भी बदमाशों द्वारा मारपीट की गई थी। इसी के आलोक में आज गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।