जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आज मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में हुई। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। गोलीबारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।
अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय इंडियन आर्मी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ‘ऑपरेशन केल्लर’ लिखा हुआ है। एक्स पर पोस्ट में बताया गया कि ऑपरेशन केल्लर, 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर शोपियां के शोकल केल्लर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली। भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया जिस दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की। तीव्र मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। फिलहाल ऑपरेशन अभी जारी है।
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना लगातार आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के तहत ही पाकिस्तान के कई आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया। भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए। इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई।