भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में JDU सांसद अजय मंडल लड़खड़ा कर अचानक जमीन पर गिर गए उनको गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया, जहां इमरजेंसी में उनका इलाज जारी है। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओ की सौगात देने और खेलो इंडिया यूथ गेम्स का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार।
जानकारी के अनुसार, भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम ने भागलपुर के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओ की सौगात दी। साथ ही साथ सीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भी जायजा लिया। सीएम नीतीश के इस कार्यक्रम में जेडीयू के स्थानीय नेता, सांसद और विधायकों के अलावा NDA गठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही जेडीयू सांसद वहां से चलने लगे अचानक लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद वहां, अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीँ, मौजूद सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सांसद अजय मंडल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाय गया, जहां इमरजेंसी में उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक अजय मंडल का पैर टूट गया है और गिरने के कारण सिर में भी चोट आई है।