नवादा : नेशनल हाईवे 20 पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकन्दरा गांव के पास सोमवार की देर शाम अज्ञात बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। बताया जाता है कि लोहरपुरा गांव का युवक संजय कुमार पिता शिवनन्दन प्रसाद घर से पत्नी की विदाई कराने जा रहा था। सिकन्दरा के पास रोड पार कर रहा था। तेज रफ्तार बालू लदे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना मुफ्फसिल थाना को दी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद ससुराल में कोहराम मचा है। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।
भईया जी की रिपोर्ट