पहलगाम में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी अभी तक सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर 3 वांटेड आतंकियों के पोस्टर चिपकाए हैं। ये आतंकी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे। इनके बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद ये आतंकी दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में छिपे हैंं। लगाए गए पोस्टर में आतंकी आदिल हुसैन, अली और हाशिम हाथों में बंदूक लिये नजर आ रहे हैं। पुलिस ने लोगों के अपील की है कि ये तीनों जहां कहीं भी नजर आएं, इसकी सूचना तुरंत दी जाए।
आतंकियों के फोटो के साथ ही पोस्टर पर यह सूचना भी लिखी हुई है कि इसमें दिख रहे लोग कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। इन आतंकियों को खोजने या उन्हें पकड़ने में मदद करने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। साथ ही इन्हें छिपाने या इनकी मदद करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुखबिरों को 20 लाख रुपये या इससे अधिक का इनाम मिलेगा। इसके अलावा पोस्टर पर सूचना देने के लिए दो संपर्क नंबर भी जारी किये गए हैं जो इस प्रकार है—8491871831-7408425711
इसबीच आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शेपियां में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर की खबर है। सूत्रों के अनुसार शेपियां के जंगलों में 4 आतंकी छिपे हुए हैं। इन्हें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। इनमें से एक आतंकी के मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि इन आतंकियों के तार जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमलों को अंजाम देने वालों से जुड़े हैं या नहीं। इस मुठभेड़ में आतंकी शाहिद अहमद के होने की भी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 2 पाकिस्तानी आंतकी भी हैं। जिले के शुकरू केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।