नवादा : अकबरपुर पुलिस ने पतरंग नाला के पास छापामारी कर फरार चल रहे दहेजाभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि चंदन कुमार पिता शंकर मिस्त्री पर पत्नी की पेट्रोल छिड़ककर हत्या करने का आरोप मृतका के पिता ने लगाया था।
इस बावत थाना कांड संख्या 216/25 दिनांक 30/04/25 धारा-103(1)/238/80/3(5) बी एन एस के प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी। अभियुक्त चंदन कुमार पिता शंकर मिस्त्री ग्राम पतरंग नाला को गुप्त सूचना के आलोक में घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट