बांका में हुए एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी हुई एक बस हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग बुरी तरह से झुलस गए। ये घटना बांका में जयपुर के बारेकोल गांव के पास हुई। बाराती शादी के बाद बस से लौट रहे थे, तभी उनकी बस हाई टेंशन तार से सट गई। बस की छत पर बैठे लोग बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों से भरी बस शादी समारोह से लौट रही थी। बारात बौसी प्रखंड के सांगा गांव से कालाडिंगा गांव आई थी। शादी संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह बाराती अपने गांव वापस लौट रहे थे। बस की छत पर भी कुछ लोग बैठे थे। रास्ते में ये लोग बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। देखते ही देखते बस की छत पर करंट फैल गया और चीख-पुकार मच गई। मौके पर ही बस की छत पर सवार दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारातियों ने धूप से बचने के लिए पलाश के फूलों की हरी डालियां तोड़कर सिर पर रख ली थीं ताकि छांव मिल सके। लेकिन यही उनके लिए काल साबित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब बस बारेकोल के पास से गुजर रही थी, तभी छत पर बैठे बारातियों के सिर पर रखी गई हरी डालियां ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से छू गईं। देखते ही देखते बस की छत पर करंट फैल गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। जिस पलाश के फूलों की डालियां इन लोगों ने अपने सिर पर रखी थी, वही डालियां उनकी मौत की वजह बन गई। हादसे में विजय पहाड़िया (35 वर्ष) और संतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब दर्जनभर लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को काटोरिया रेफरल अस्पताल और जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं।