पटना : कृषि विभाग के व्हाट्सअप्प ग्रुप में विवाद करने पर दो महिला और एक पुरूष अधिकारी को विभाग के सचिव संजय अग्रवाल द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए तीनों को मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है। कृषि विभाग के आदेश में कहा गया है कि तीन अधिकारियों ने विभागीय OFMS MECHANIZATION ग्रुप में अनावश्यक वाद-विवाद किया है जो कि सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन है।
इसके लिए अरवल जिले में पदस्थापित सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) गरिमा झरिया, अरवल जिला कृषि कार्यालय में पदस्थापित सहायक निदेशक सुष्मिता और जमुई में पदस्थापित राज बहादुर सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) को मुख्यालय बुला लिया गया है। इन्हें तत्काल मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।