भारत और पाकिस्तान सीमा पर युद्धविराम की घोषणा के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना ने जब से पाकिस्तान की पोल खोली है, पाक सेना बौखला गई है। इसबीच खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किये गए देश के 32 एयरपोर्ट्स को अब खोल दिया गया है। 5 दिनों के बाद इन एयरपोर्ट्स से फिर उड़ाने शुरू हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था।
इसबीच आज सोमवार को भारत और पाकिस्तान के DGMO की हॉटलाइन पर बात हुई है। इसे लेकर दोपहर 2.30 बजे सेना और विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस में देश को जानकारी दी जाएगी। भारत और पाकिस्तान में तनाव कम होने के बाद केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मामले में आज अपनी चुप्पी तोड़ी। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत क्या है। भारतीय सेना ने पहलगाम का बदला ले लिया। इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि राफेल से हमला हुआ और सुरक्षित वापसी भी की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने सभी लक्ष्य हासिल किए।
संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान-POK के ऐसे 9 आतंकी ठिकाने को टारगेट किया, जहां अब तक कोई नहीं जा पाया था। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने उन्हें ध्वस्त कर दिया। बिना किसी नागरिक ठिकाने को निशाना बनाए, हमने आतंकियों पर एक्शन लिया। दुनिया के सभी इस्लामिक देश भारत के साथ हैं। हमारी सेना ने सभी लक्ष्य हासिल किए। जिसमें आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना, आतंकियों को मारना शामिल था। राफेल विमानों से हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाया। ऑपरेशन सिंदूर ऐसा मिशन था, जिसे 100 साल तक याद रखा जाएगा। हमने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए।