अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पुलिस चौकन्ना रहे एवं ससमय पेट्रोलिंग करते रहें। साथ ही जिले के सीमावर्ती तट पर प्रतिदिन सघन्न जाँच अभियान करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिले में चल रहे होटल, लॉज इत्यादि को गहनता पूर्वक जाँच करें। चौकीदार दफादार को निदेशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्र्तगत असमाजिक एवं शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखेंगे यदि ऐसे तत्व नजर आते है तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को शीघ्र सूचित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक ,पुलिस सेवा की कर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही राज्य सरकार के सभी असैनिक ,पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए और उन्हें अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट