नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र के रजहत गांव के समीप एक युवक ने बुधवार की देर शाम पीपल के पेड़ से लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि स्वर्ण आभूषण कारीगर अमित कुमार वर्मा का छोटे भाई अजीत कुमार 23 बर्ष ने बुधवार को अपने रजहत स्थित घर से 500 मीटर उत्तर बधार में पीपल के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाये जाने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दिया। जब तक लोग पहुंचते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने मौत की सूचना थाने को दिया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव सौंपने या पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि परिजनों के इंकार के बाद आवश्यक कागजात पर हस्ताक्षर करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मृतक नशा करने का आदि था। मां हमेशा पुत्र के व्यवहार से दुखी होकर ऐसा न करने का दबाव बनाया करती थी जिससे नाराज होकर आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर लिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
भईया जी की रिपोर्ट