नालंदा के भागन बिगहा थानांतर्गत एक गांव में तिलक समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस कार्यक्रम में की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने इस हत्या को आपसी विवाद में अंजाम देने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि तिलक समारोह में नाच कार्यक्रम देखने गए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं दो बच्चों को भी गोली लगी है जिनका पास के अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना भागन बिगहा सहायक थाना क्षेत्र मोरा तालाब ग्राम की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशलेंद्र गोप के रूप में हुई है। बताया गया कि बार बालाओं के डांस के दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले वहां पहुंचे और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने कौशलेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि पूर्व में बच्चू यादव ने कौशलेंद्र के भाई की हत्या की थी। इसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई तन्नू यादव ने बताया कि गांव के ही बच्चु यादव के पुत्र छोटे लाल यादव के तिलक समारोह में नाच प्रोग्राम चल रहा था। उस नाच कार्यक्रम को देखने गए तो बच्चू यादव ने किसी व्यक्ति को फायरिंग के लिए हथियार दिया। उसी व्यक्ति ने कौशलेंद्र यादव व वहां नाच देखने गए दो अन्य बच्चों को गोली मार दी। कौशलेंद्र गोप की पीठ में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। आनन फानन में इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ इलाज के लिए लाया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वाले बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए हैं। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले ही कौशलेंद्र यादव के भाई की भी हत्या आरोपी बच्चू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर दी थी। दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है।