भारत की सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है। इसमें पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिसमें ये आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए। सेना और केंद्र की मोदी सरकार के इस ऑपरेशन पर आज बुधवार सुबह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। इसके लिए राहुल गांधी ने सेना को धन्यवाद दिया और लिखा, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है”।
वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए।. जय हिन्द!” दूसरी तरफ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ हैं। तेजस्वी ने लिखा कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक्स पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “पराक्रमो विजयते!”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना।” उधर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत माता की जय, आतंकिस्तान के खिलाफ भारत का #OperationSindoor जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत माता की जय!