पटना : शिक्षक बहाली के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर भड़कते हुए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर जोरदार तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियां बरसाई गई। छात्रों के ऊपर अत्याचार नीतीश कुमार की पुरानी आदत है।
आगे उन्होंने कहा कि यह सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करती है लेकिन छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों को दुश्मन समझकर उनपर लाठियां बरसाती है। देश का इतिहास बताता है कि युवा जब चाहेंगे सरकार बदल देंगे। अब वह समय आ गया है, जब ऐसी निकम्मी सरकार को राज्य से बेदखल किया जाए। बिहार को जनता की अपनी सरकार चाहिए जो जनता की भलाई के लिए काम करे, न कि ऐसी सरकार हो जो केवल लाठी से अपनी बात मनवाने के लिए बेचैन हो।