पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित सिपारा पुल के पास 2 मई को अपराधियों ने फोर्ड हॉस्पिटल में काम करने वाले अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आज सोमवार को तीन संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपनी बहन की शादी से नाराज साले ने तीन लाख रुपए में शूटर हायर कर के जीजा की हत्या करा दी।
दरअसल, फोर्ड हॉस्पिटल के स्टाफ अमित कुमार की दिनदहाड़े 2 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कांड का मुख्य सरगना कुंदन कुमार के साथ ही दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कुंदन अपनी बहन की शादी से नाराज चल रहा था। इसी कारण से उसने तीन लाख रुपए में दो शूटर ( मणिकांत एवं शेख शहाबुद्दीन उर्फ बाबुल ) को हायर कर के घटना को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुंदन सिंह अपनी फूफेरी बहन की शादी से खुश नहीं था। इसी कारण से उसने हाजीपुर से दो शूटरों को तीन लाख रुपए में हायर किया और घटना को अंजाम दिलवा दिया। हालांकि, अभी दोनों को पूरे पैसे भी नहीं दिए गए थे। बता दें कि इसी साल 7 मार्च को धूमधाम से अमित की अरेंज मैरिज हुई थी। अपराधियों ने रेकी कर के अमित कुमार को दिनदहाड़े गोली मार दी थी। जिसके बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।