रोहतास जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक पुलिस के चौकीदार के बेटे की हत्या कर दिये जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के तिलौथू थाना के चोरकप गांव में अपराधियों ने बीती देर रात एक चौकीदार के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अभिनंदन पासवान के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना के चोरकप गांव के चौकीदार हैं। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह भी बताया गया कि चौकीदार के छोटे बेटे की सोमवार को तिलक होनी है जिसके लिए उसका बड़ा बेटा साज—सजावट में लगा था। इसी दौरान उसकी गोली मरकर हत्या कर दी गई।
डेहरी अनुमंडल के तिलौथू थाना क्षेत्र स्थित चोरकप गांव में घटना के बाद कोहराम मच गया। चौकीदार के शादी वाले घर में पुत्र की गोली मार का हत्या के बाद मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि आज सोमवार को अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह होना था। इसके लिए बीती रात दरवाजे पर सजावट का काम चल रहा था। इसी दौरान अभिनंदन पासवान अपने दरवाजे पर ही कुछ लोगों के साथ सो रहा थ। तभी बाइक सवार दो लोग वहां पहुंचे तथा अभिनंदन पासवान की गोली मार का हत्या कर दी। मृतक के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना में चौकीदार हैं।
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची तथा अभिनंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का संदेह है। बताया जा रहा है कि अभिनंदन की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से यह हत्या की गई हो सकती है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आज सोमवार को अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह था और उससे पहले ही रविवार की देर रात अभिनंदन पासवान की हत्या कर दी गई है। वहीं एक चौकीदार के पुत्र की हत्या से इलाके में सनसनी है।